इटारसी। हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी जो भोपाल मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
07745 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर 2021 गुरुवार को हैदराबाद स्टेशन से 21.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.40 बजे भोपाल, 18.25 बजे झांसी और तीसरे दिन 06.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07746 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर 2021 रविवार को गोरखपुर स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 18.35 बजे झांसी, 23.10 बजे भोपाल, अगले दिन 00.50 बजे इटारसी और 15.20 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त
रेलवे ने गाड़ी संख्या 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेक के अभाव में आज 24 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन पुडुचेरी से निरस्त कर दिया है। अत: यह गाड़ी कल 25 नवंबर 2021 को भोपाल नहीं आएगी।