नर्मदापुरम। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मैंने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप सभी से भी आग्रह है कि अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।
यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त मतदाताओं से की हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 17 नवंबर को सुबह 7 बजे सबसे पहले अपने निर्धारित मतदान केंद्र शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदाता निर्भीक और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।