इटारसी। सेवा ही संकल्प भाव के साथ इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल (Ichchapurti Ganesh Yuva Mandal) के सदस्यों ने मातृ-पितृ दिवस मनाते हुए भाजपा के संस्थापक सदस्य कैलाश नारायण सारंग (Kailash Narayan Sarang) के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए भोजन और फल की व्यवस्था कर वितरण किया।
भाजपा के इटारसी मंडल नगर उपाध्यक्ष सन्नी छाबड़ा (Sunny Chhabra) के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने केएन सारंग की जयंती पर खाटू श्याम रसोई (Khatu Shyam Rasoi) में जरूरतमंद लोगों को भोजन, फल, शीतल पेय का वितरण किया। इस कार्य में इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल की टीम ने सहभागिता की।