आईसीआईसीआई फाउंडेशन एसटीआर के साथ वन्यजीव, संरक्षण हेतु कार्यरत

आईसीआईसीआई फाउंडेशन एसटीआर के साथ वन्यजीव, संरक्षण हेतु कार्यरत

इटारसी। आईसीआईसीआई फाउंडेशन संस्था नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के साथ वन्यजीव, पारिस्थितिकी संरक्षण एवं विस्थापित ग्रामो की आजीविका संवर्धन हेतु कार्यरत है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन संस्था द्वारा वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग हेतु दो बोलेरो कैंपर और एक रेस्क्यू व्हीकल सीएसआर फण्ड से प्रदान किया गया गया।

इस कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक टीम, आईसीआईसीआई फाउंडेशन नर्मदा पुरम टीम के साथ क्षेत्र निदेशक एल कृष्णमूर्ति, उप निदेशक संदीप फेलो, एसडीओ बोरी राजीव श्रीवास्तव, आईसीआईसीआई फाउंडेशन संस्था से अध्यक्ष संजय दत्ता, ऑपरेशन हेड सुहास नायक और जोनल हेड सुनील सिन्हा, परियोजना प्रबंधक दिव्या पटेल, बैंक टीम से अभिषेक सिंघई, अरविन्द रावत, मयूर जोहरी, अकाक्षा एवं संस्था से अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संस्था से अध्यक्ष संजय दत्ता सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो दिवसीय भ्रमण पर थे जिसमें उन्होंने संस्था एवं वन विभाग द्वारा किये कार्यों का भ्रमण किया तथा सभी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा की संस्था वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। वन विभाग क्षेत्र निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने अभी तक संस्था के सीएसआर फंड से किये गए समस्त कार्यों का विवरण दिया जिसमें लगभग 3500 हेक्टर चारागाह विकास कार्य, वन्यजीव व जल संरक्षण हेतु 27 नवीन तालाब निर्माण एवं 14 तालाब गहरीकरण कार्य, बारासिंघा बाड़ा निर्माण, ग्रेविटी टेक्नोलॉजी आधारित कार्य ( जिससे कम लागत में गर्मियों में चार सूखे तालाबों को वन्यजीवों के लिए भरा गया), गाइड प्रशिक्षण तथा विस्थापित ग्रामों की आजीविका में सहयोग के लिए कार्यों की जानकारी दी।

अध्यक्ष श्री दत्ता ने कहा कि इस अल्पावधि में किए गए समस्त कार्य अत्यधिक सराहनीय है, मुझे विश्वास है कि हमारी टीम, संस्था इसी प्रकार आगामी कार्य योजना को और बेहतरीन करेगी एवं वन्य जीव संरक्षण में अपना सतत योगदान प्रदान करेगी संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती है कि वह प्रकृति एवं वन्य जीव संरक्षण में वन विभाग के साथ कार्यरत हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: