इटारसी। आईडीबीआई बैंक के सौजन्य से शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज इटारसी, शासकीय माध्यमिक शाला सोनासांवरी, शासकीय प्राथमिक शाला आदर्श देशबंधुपुरा इटारसी को वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर प्रदाय किया जिससे इस भीषण गर्मी में बच्चों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हुआ।
शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशनगंज इटारसी को प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों हेतु रोचक शिक्षण सामग्री भी प्रदाय की गयी। इस कार्य के लिए तीनों ही संस्था एवं विद्यार्थियों की ओर से बैंक को हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बैंक के ब्रांच हेड एवं बैंक अधिकारी श्री सोनकर, शैलेन्द्र सोलंकी एवं संस्था की प्रधानपाठक राममणि गोस्वामी, पूजा सोलंकी, विजयश्री यादव, मंजू गौर, सीमा सोलंकी और विद्यार्थी उपस्थित थे।