
साहू समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 जनवरी को
सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक जोड़ों को सम्मिलित कराने का निवेदन
इटारसी। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 26 जनवरी को भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में जिला महिला मंडल द्वारा आदर्श साहू विवाह का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी श्रीमती सविता आर साहू इटारसी ने दी।
योजन समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती सविता सुरेंद्र साहू भोपाल ने बताया कि कुरीतियों को दूर करने और धन का अपव्यय रोकने हेतु आदर्श सामूहिक विवाह एक अच्छा माध्यम है। साहू समाज के आदर्श सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ सभी जोड़ों को प्राप्त होगा।
तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू कार्यवाहक अध्यक्ष ओमबाबू साहू, मुख्य सलाहकार रमेश के साहू इटारसी महासचिव रमेश साहू बैरसिया एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रवींद्र साहू, सुरेंद्र साहू टीटी नगर सहित कर्मा सखी संगम इटारसी और कर्मा सहेली संगठन नर्मदापुरम ने अधिक से अधिक जोड़ों को सामूहिक विवाह आयोजन का लाभ लेने का निवेदन किया।