इटारसी। शहर की कृषि उपज मंडी में बुधवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। युवक की पहचान भोपाल निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पिता मनोहर उम्र 32 के रूप में हुई है। यह भोपाल के वार्ड नंबर 56 हूजुर का रहने वाला है।
जीतू जीवन ट्रांसपोर्ट में क्लीनिर का काम करता है, जो ड्रायवर के साथ इटारसी आया था। रात में ड्रायवर उसे वहीं छोडक़र अपने घर चला गया था। सुबह लोगों ने उसका शव देखकर पुलिस को खबर की। अभी मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट संचालक के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना भिजवाई है। उनके इटारसी पहुंचने पर मृतक का गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।