बच्चों को विज्ञान में रुचि है तो आज पहुंचें ऑडिटोरियम

बच्चों को विज्ञान में रुचि है तो आज पहुंचें ऑडिटोरियम

– रोटरी क्लब का प्रयास आज होगा कार्यक्रम
इटारसी। विज्ञान के असाधारण प्रयोगों से स्कूली बच्चों को सरल तरीके से समझाने आज वैज्ञानिक और बच्चे रूबरू होंगे।
रोटरी क्लब के तत्वावधान में आज दोपहर 12 बजे भवानीशंकर मिश्र ऑडिटोरियम हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में बच्चों को वैज्ञानिक अवधारणाओं की जानकारी देने धर्मपुर गुजरात से आए वैज्ञानिक व्हीबी रायगांवकर एवं नागपुर के सुरेश अग्रवाल बच्चों को सहज रूप से विज्ञान से जोड़ने के लिए विज्ञान के असाधारण एवं कठिन नियमों को बहुत आसानी से छोटे प्रोजेक्ट के जरिए समझाएंगे।

विज्ञान विषय पर राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों काे प्रशििक्षत किया जाएगा। रोटेरियन पंकज गोयल, दीपक अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए यह कार्यक्रम बहुत लाभकारी रहेगा, जो विज्ञान विषय में रूचि रखते हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!