इटारसी। कतिपय किसान मंडी में मनमर्जी से ट्रालियां लगाकर अव्यवस्था फैलाते हैं, अब ऐसे किसानों की उपज की नीलामी नहीं की जाएगी। मंडी सचिव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे नियमों का पालन करके व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में बने शेडों के कुछ किसान आड़ी-तिरछी ट्राली लगा देते हैं और कहीं भी अनाज से भरी ट्राली लगाने से पहले से आये किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस तरह की अव्यवस्था से कृषि मंडी में नीलामी कार्य प्रभावित होता है। अब मंडी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यदि कृषि मंडी में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है तो ऐसे किसानों की उपज की नीलामी नहीं की जाए।
मंडी सचिव अरविंद परिहार ने किसानों से अपील की है कि धान नीलामी शेडों पर आड़े ट्रैक्टर-ट्राली नहीं लगाएं। सभी कृषक सीधी ट्राली क्रम से लगाएं। शेडों पर ही ट्रालियों को देखकर क्रम से प्रवेश पर्ची शेड पर ही जारी करा दी जाएगी। इसमें शेड नंबर भी लिखा होगा। गलत जगह मनमर्जी से लगाई ट्रॉलियों की नीलामी नहीं होगी। सचिव ने बताया कि ट्राली लगवाने के लिए एक एएसआई व गार्डों को तैनात किया गया है।
इनका कहना है…
मंडी परिसर में किसानों के लिए बनाई जा रही व्यवस्था में किसान सहयोग करें, जिससे कम से कम समय में क्रम से नीलामी, तौल कार्य सम्पन्न होगा और अधिक से 3 अधिक ट्रॉलियों की नीलामी हो सकेंगी। किसान सहयोग करेंगे तो हम बेहतर व्यवस्था दे सकेंगे।
अरविंद परिहार, सचिव कृषि मंडी