चिटफंड कंपनी में पैसा फंसा है तो यह खबर आपके लिए है

चिटफंड कंपनी में पैसा फंसा है तो यह खबर आपके लिए है

करीब 120 निवेशकों के लाखों रुपए अब तक फंसे थे
भोपाल/इटारसी। यदि आपका पैसा चिटफंड कंपनी (Chit fund company) के पास है तो यह खबर आपके लिए हैं। भोपाल कलेक्टर ( Bhopal Collector)  के निर्देश पर माउंट सॉफ्ट म्युचुअल बेनिफिट इंडिया निधि लिमिटेड (Mount Soft Mutual Benefit India Nidhi Limited) ने अब निवेशकों की राशि वापस करना शुरु कर दी है। यह सब हुआ है, अधिवक्ता रमेश के साहू (Advocate Ramesh K Sahu) के प्रयासों से।

निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया की कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ( Avinash Lavania) ने तत्परता से 30 जनवरी को अंतरिम आदेश पारित कर कंपनी के खाते सीज कर दिए थे एवं थाना कोतवाली भोपाल में निखिल साहू (Nikhil Sahu) की शिकायत पर 29 नवंबर को 20 को एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
अब माउंट सॉफ्ट कंपनी ने भोपाल के निवेशकों की राशि की वापसी और समस्याओं के निराकरण लिए मुनींद्र सिंह (Munindra Singh) को अधिकृत कर भोपाल भेजा है, जो निवेशकों से रूबरू हो रहे हंै। उन्होंने त्वरित रूप से निवेशकों को जारी बॉन्ड/पॉलिसी/रसीद आदि मूल जमा कराकर दावा राशि वापस कर अंतिम निपटारा शुरू कर दिया है। निवेशकों की सुविधा के लिए पहला कैंप पीर गेट एरिया (Peer Gate Area) में श्याम गर्ग (Shyam Garg) के निवास पर आयोजित कर राशि उनकी राशि वापस की गई।
दूसरे दिन का कैंप आज 18 जून को साहू समाज भवन, कर्मा मार्ग घोड़ा निक्कास (Ghoda Nikkas) भोपाल में आयोजित किया गया है। निवेशक अपनी मूल पॉलिसी ( Policy) जमा कराकर अपनी दावाराशि प्राप्त कर सकते हैं। निवेशकों की हर समस्याओं का समाधान शिविर में करने का विश्वास कंपनी के अधिकारी दे रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!