- शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के सामने खानपान गुमटियों की भरमार
- कई बैठकों में इनको हटाने के निर्देश पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- आज अचानक अपने साथियों संग विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा पहुंचे मौके पर
इटारसी। त्रैमासिक बैठक में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने का अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बावजूद प्रशासन ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तो आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और यहां चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इतने अनुरोध के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया तो हम अपने साथियों के साथ स्वयं निकलेंगे और हाथठेले हटाएंगे। इस चेतावनी के बाद एसडीएम टी प्रतीक राव तत्काल मौके पर पहुंचे और यहां के खानपान के हाथठेले वालों को हटने के निर्देश दिये हैं।
विधायक आज मौके पर अपने साथियों नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नगर महामंत्री राहुल चौरे, अभिषेक तिवारी, संतोष राजवंशी, शैलेन्द्र दुबे, भवानी दुबे, अर्जुन भोला के साथ पहुंचे थे। इस दौरान तहसीलदार सुनीता साहना और सीएमओ ऋतु मेहरा सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। विधायक ने यहां चेतावनी दी कि यदि गल्र्स स्कूल और एमजीएम कालेज के सामने से हाथठेले नहीं हटे तो वे अपने साथियों के साथ स्वयं हटाएंगे।
मीडिया से चर्चा में विधायक ने कहा कि कई बार बैठकों में और त्रैमासिक बैठकों में प्रशासन से अतिक्रमण हटाने को कहा जा चुका है, लेकिन अधिकारी किसी की सुनते ही नहीं हैं। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होती है, मुख्य द्वार पर अतिक्रमण के कारण छात्राओं को पीछे के गेट से मैदान के पानी में से होकर जाना पड़ता है, चौपाटी वाले भी गुंडागर्दी करते हैं, लेकिन प्रशासन को इन बच्चियों पर दया नहीं आ रही हैं, इसलिए आज हम खुद आये हैं।
कागजी नहीं मैदानी कार्रवाई चाहिए
विधायक ने प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि उनको कागजी नहीं बल्कि मैदानी कार्रवाई चाहिए। गल्र्स स्कूल और एमजीएम के पास का अतिक्रमण के अलावा सोमवार से सडक़ों पर फलों के ठेले नहीं दिखें, नहीं तो हम स्वयं उनको हटाने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशासन को क्षेत्र में बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए एवं नागरिकों की सुगमता और सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन को निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में आज प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ इटारसी स्थित कन्या शाला पहुंचकर विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने अवलोकन किया एवं बालिकाओं को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने एवं असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया है, जिस पर प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आज शाम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।