बिजली की लाइन काटी तो, उपभोक्ता बोला गोली मार दूंगा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (Delan Patel) ने नाला मोहल्ला निवासी एक युवक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। घटना नाला मोहल्ला में महादेव ढोल वाले के घर के सामने हुई है। युवक ने गाली गलौच करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी सौरभ कुचबंदिया (Sourabh Kuchbandiya) ने नंबर से बिजली का बिल जमा नहीं किया है। शुक्रवार को दोपहर जब बिजली विभाग की टीम में शामिल लाइनमेन रमेश कुशवाह (Ramesh Kushwah) और मीटर रीडर दीपक सराठे (Deepak Sarathe) सहायक यंत्री और शहर प्रबंधक डेलन पटेल के नेतृत्व में बिल वसूली करने गये तो बिल जमा करने में संबंधित ने आना कानी की। जब टीम ने लाइन काट दी तो सौरभ ने कहा कि अब मिलना कभी, गोली मार दूंगा।
शहर प्रबंधक श्री पटेल ने बताया कि उपभोक्ता ने नबंवर माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया है और अब उस उपभोक्ता पर 9,300 रुपए की राशि हो गयी है। वर्तमान में उसका बिल भी सौ से दो सौ रुपए के बीच ही आ रहा है। लेकिन, वह बिल जमा करने में रुचि ही नहीं ले रहा है। हम पर भी बिल वसूली का दबाव रहता है, हमें तो वसूली करना ही है। जब सौरभ ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी तो हमने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस (Police) ने सौरभ के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!