समर्थन मूल्य पर जल्द मूंग खरीदी प्रारंभ नहीं हुई तो किसान करेंगे आंदोलन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को देकर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरु करने की मांग की है।
क्रांतिकारी किसान मजूदर संगठन की ओर से आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 7275 रुपए घोषित किया गया है, लेकिन सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है जिसके कारण किसाों को अपनी मूंग की उपज सरकारी मंडी और खुले बाजार में 4500 से 5500 रुपए कीमत पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
किसानों ने कहा कि यदि तत्काल समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कराकर मूंग की खरीदी प्रारंभ नहीं की गई तो किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है और उनकी माली हालत खराब हो जाएगी जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी। किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि सरकार की इस दोहरी नीति से होने वाले नुकसान के लिए किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!