छात्रवृत्ति नहीं मिली तो कॉलेज में होगी तालाबंदी

छात्रवृत्ति नहीं मिली तो कॉलेज में होगी तालाबंदी

इटारसी। कालेज के छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दिलाने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एमजीएम कालेज के प्राचार्य प्रमोद पगारे (Principal Pramod Pagare) को सौंपा।
अभाविप के कालेज इकाई अध्यक्ष कुणाल सराठे ने बताया कि अभी तक शासन की ओर से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो सकी है, अतः हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शासन छात्रवृत्ति की व्यवस्था करे। परिषद की मांग है कि छात्र-छात्राओं को सेल्फ फाइनेंस की सुविधा एवं अन्य शुल्क प्रदान किया जाए। संगठन ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में तालाबंदी करेगी, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वाति दुबे, नगर सह मंत्री कुलदीप डागर, छात्रावास काजल वस्त्र कला मंच सह प्रमुख आयुषी अग्रवाल, कॉलेज उपाध्यक्ष सिद्धि सोनी, सविता केवट, निखिल प्रजापति, मानसी पटेल, सह मंत्री विपुल तिवारी, एसएफडी प्रमुख अनुग्रह लुकस मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!