आज का दिन निकला तो तवा बांध के गेट खुलने का करना होगा इंतजार

Rohit Nage

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में 31 जुलाई तक 1158 फीट पानी रखना है। आज सुबह से बांध में जलस्तर 1157.50 पर स्थिर है। यानी निर्धारित जलस्तर से आधा फीट कम। हालांकि अभी हैवी रेन का पूर्वानुमान भी है, यदि दिन में हैवी रेन (Heavy Rain) हो जाती है और जलस्तर तेजी से बढ़ता है तो बांध के गेट खुल सकते हैं, यदि आज का दिन निकल गया तो फिर थोड़े दिन इंतजार करना पड़ेगा। 1 से 15 अगस्त तक तवा बांध का गवर्निंग लेबल (Governing Label) 1160 हो जाएगा। यानी दो फीट पानी की जरूरत होगी।

आज सुबह 7 से 9 बजे तक बांध का जलस्तर 1157.50 पर स्थिर है, यानी बांध में आने वाले पानी की मात्र बेहद कम है। बारिश नहीं होने से तीन से चार घंटे में एक पाइंट पानी बढ़ रहा है। तवा के कैचमेंट एरिया में पिछले चौबीस घंटे से बारिश भी नहीं हुई है। पचमढ़ी (Pachmarhi) में भी केवल 3.1 मिमी और बैतूल (Betul) में 1.2 मिमी वर्षा हुई है। ऐसे में तवा बांध में पानी आने की मात्रा बेहद कम है।

हैवी रेन का है पूर्वानुमान

हालांकि हैवी रेन का पूर्वानुमान है। यदि भारी बारिश होती है और तवा में तेजी से पानी आता है तो फिर बांध प्रबंधन बाकायदा मुनादी कराके जिला प्रशासन को इसकी सूचना देकर, तवा नदी के आसपास के गांवों को सतर्क करके बांध के गेट खोल सकता है। यह सबकुछ वर्षा की स्थिति पर निर्भर करेगा। आज का दिन निकलने के बाद दो फीट पानी और चाहिए, इसके बाद ही गेट खोलने की स्थिति बनेगी।

इनका कहना है…

जब भी बांध के गेट खोले जाते हैं, जिला प्रशासन को सूचना देकर तवा नदी के आसपास के गांवों को खबर की जाती है। लोगों को सतर्क किया जाता है। इसके बाद ही गेट खोले जाते हैं। फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है, यह सब बारिश की स्थिति पर निर्भर करेगा।

एनके सूर्यवंशी, एसडीओ तवा

Leave a Comment

error: Content is protected !!