बैतूल जाना है तो पकड़ें फोरलेन, बंद रहेगा एनएच 69

बैतूल जाना है तो पकड़ें फोरलेन, बंद रहेगा एनएच 69

इटारसी। सोमवार को यदि आपको बैतूल (Betul), तवानगर (Tawanagar) या आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) तरफ जाना है तो आपको नेशनल हाईवे-69 (National Highway-69) से पथरोटा होकर जाने से परहेज करना होगा। आपको इन स्थानों पर जाने के लिए फोरलेन (Fourlane) का रास्ता पकडऩा होगा। कल पुरानी इटारसी (Old Itarsi) भारतीय स्टेट बैंक शाखा (State Bank Of India Branch) के पास से हाईवे को क्लोज (Close) कर दिया जाएगा।

करीब पांच घंटे नेशनल हाईवे बंद रह सकता है। दरअसल, सोमवार को सुबह पवारखेड़ा से जुझारपुर तक बनाए जा रहे रेलवे के फ्लाईओवर (Flyover) को हाईवे क्रास कराने के लिए गर्डर (Girder) डालने का काम किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नेशनल हाइवे 69 से आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड कालोनी से सनखेड़ा रोड से फोरलेन का रास्ता पकड़कर बैतूल, नागपुर, आर्डनेंस फैक्ट्री जाया जा सकता है।
रेलवे ने गर्डर डालने के काम की लगभग पूरी तैयारी कर ली है। करीब तीन दिन पूर्व भी रेलवे ने यह काम शुरु किया था, लेकिन मशीन में आयी तकनीकि खराबी के कारण काम पूर्ण नहीं हो सका था। नयी क्रेन आ गयी है। कल दो क्रेन की मदद से 80 टन वजनी गर्डर ओवरब्रिज पर चढ़ाए जाएंगे। प्रोजेक्ट इंचार्ज मतीन खान (Project Incharge Matin Khan) के अनुसार सोमवार 21 फरवरी को बॉयपास ट्रैक पर पथरौटा के पास बन रहे ब्रिज पर गर्डर डाला जाएगा। इस दौरान हाइवे से आवाजाही बंद रहेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!