कुंभ मेला जाना है तो इटारसी स्टेशन से इन ट्रेनों में कर सकते हैं प्रयागराज का सफर

Post by: Rohit Nage

Machilipatnam-Danapur-Machilipatnam Kumbh Mela special train will pass through Itarsi station.

इटारसी। रेलवे ने महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं। ये ट्रेनें भोपाल मंडी के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। यात्री इन ट्रेनों में सफर करके प्रयागराज जा सकते हैं।

मौला अली-गया कुंभ मेला विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 07089 मौला अली-गया कुंभ मेला विशेष ट्रेन 15 फरवरी 2025, शनिवार को मौला अली स्टेशन से शाम 17.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 08.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07090 गया-मौला अली कुंभ मेला विशेष ट्रेन 17 फरवरी 2025, सोमवार को शाम 19.45 बजे गया स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन 15.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे मौला अली स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोंगीर, जंगांव, काजीपेट जंक्शन, जामिकुंटा, पेद्दापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर जंक्शन, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 3 सामान्य श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी एवं 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06,17,20 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07,18 और 21 फरवरी 2025 को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

टहराव और कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 05 शयनयान श्रेणी और 02 सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

error: Content is protected !!