इटारसी। ‘मसाने में होली’ शांति धाम शमशानघाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी, जिला नर्मदा पुरम, मध्य प्रदेश, में 14 मार्च, शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक होली महोत्सव के अंतर्गत मसाने की होली का आयोजन होगा। शांतिधाम समिति के प्रमोद पगारे ने कहा कि जिन्हें भी मसाने की होली खेलना हो वे अपने मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
श्मशान में नहाने एवं आराम करने की व्यवस्था भी है। अपने ग्रुप और टोली के साथ आकर मसाने की होली खेल सकते हैं। शमशान में होली की पार्टी भी कर सकते हैं। होली खेलते समय बस इतना ही ध्यान रखें की शमशान की सामग्री को क्षति न पहुंचे।