[prisna-google-website-translator]

---Advertisement---
Learn Tally Prime

चुनाव जीतना है तो पहले जनमानस को जीतें : कैप्टन अभिमन्यु

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ आमजन के जीवन में परिवर्तन ला रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सीएम द्वारा सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के हित में अनेक निर्णय लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे जनता से किए थे जैसे धारा 370, 33 ए, तीन तलाक, किसान हितैषी योजनाएं उन्हें पूरा किया। प्रधानमंत्री मोदी देश भर में कई जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं। यह बात रविवार को हरियाणा सरकार (Haryana Government) के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने भाजपा कार्यालय (BJP Office) में कहीं।

वे यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संबोधित कर रहे थे। योजनाओं से लोगों को मिल रहा है लाभ कैप्टन अभिमन्यु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है। आप उनकी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं और उनसे अवगत कराएं। प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकलने का काम बीजेपी ने किया है। कांग्रेस के कार्यकाल में जो हुआ था उससे मुक्ति दिलाई। स्वर्णिम मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बनाने का काम मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं। आपको अपने व्यवहार से जनता का स्नेह एवं आशीर्वाद बनाए रखना है। हमें बूथ पर काम करना है इस मौके पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi) ने कहा कि हमें हर बूथ पर काम करना है।

केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा बूथ पर होने वाले कार्यों का क्रियान्वयन करना है। हमें शक्ति केन्द्र सम्मेलन भी करना है। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला (Amit Mahala) ने बताया बैठक के बाद बनखेड़ी दूधी नदी में हुए हादसे में 5 बच्चों का असमय घटना में मृत्यु होने पर दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त कर 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वमा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया, राजो मालवीय विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अखिलेश खंडेलवाल, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, संभागीय प्रभारी हंस राय, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत मूंदड़ा, भरतसिंह राजपूत, राजेन्द्र हरदेनिया, मुकेश मैना, प्रीति पवन शुक्ला मंचासीन रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!