नर्मदापुरम। पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली नर्मदापुरम जोन नर्मदापुरम ने आज रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम का निरीक्षण किया जिसमें परेड का निरीक्षण, रक्षित केन्द्र की शाखाओं व स्टोर शाखा, शस्त्रागार, वाहन शाखा की फाइलों रिकार्ड का निरीक्षण भी किया।
आईजी ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें कार्यालय की समस्त शाखाओं द्वारा संधारित रिकार्ड का निरीक्षण शामिल है। निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारियों को फाइलों, रिकार्ड दुरुस्त रखने व पेंडिंग कार्यों के निकाल संबंधी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।