एक पेड़ मां के नाम अभियान में आईजी, एसपी ने किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली (Irshad Wali) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत खरे (Prashant Khare) ने उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) ने पुलिस लाईन नर्मदापुरम में ‘एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन नर्मदापुरम में उपस्थित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ पौधरोपण अभियान में उत्साह से भाग लिया और पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगायें एवं उसका संरक्षण करें।

इस अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले के समस्त थानों, कार्यालयों एवं रक्षित केन्द्र में कुल 895 पौधों का रोपण किया एवं अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से फोटो अपलोड कर मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के अभियान में सहभागिता की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!