शासकीय गोहा पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

इटारसी। ग्राम मेहरगांव से धुरपन के मध्य शासकीय गोहा पर अवैध कब्जे (Illegal possession) की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन देकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मेहरागांव के अन्य क्षेत्रों में लगभग पक्के रोड का निर्माण हो चुका है। मुख्य मार्ग से खेतों में जाने के लिए एक ही रास्ता है, वह भी कीचड़ से युक्त होता है। किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली भी नहीं निकल पाती हैं। मुख्य मार्ग से धुरपन के जाने वाले शासकीय गोहा पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिससे कच्चे रास्ते का निर्माण भी नहीं हुआ है। इस समस्या को देखते हुए कई बार सरपंच, उपसरपंच को लिखित आवेदन भी दिया है परंतु अभी तक अतिक्रमण के कारण ही पैदल एवं दो पहिया वाहन के लिए रास्ता पक्का नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने उक्त स्थल की जांच कराके शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है ताकि यहां से किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली एवं दो पहिया वाहन निकल सकें।