जमकर हो रहा मरोड़ा और होरियापीपर रेत खदान से अवैध उत्खनन

जमकर हो रहा मरोड़ा और होरियापीपर रेत खदान से अवैध उत्खनन

इटारसी। मरोड़ा रेत खदान (Maroda Sand Mine) से रेत का जमकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। रेत से भरी अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों (Tractor Trolleys) से सड़कें भी खराब हो रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अवैध रूप से रेत भरकर दौड़ रही ट्रालियों पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। मरोड़ा ग्राम पंचायत (Maroda Gram Panchayat) की सरपंच ने ग्रामवासियों के साथ रामपुर थाना प्रभारी (Rampur Police Station Incharge) को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में अवैध रूप से चल रही रेत से भरी ट्रालियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अब देखना होगा कि क्या कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाती है।

बता दें कि जिला प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए नाकाबंदी भी की थी, जगह-जगह चेकपोस्ट (Checkpost) बनाये थे, बावजूद इसके न तो रेत का अवैध उत्खनन रुका और ना ही परिवहन। बल्कि ये चेकपोस्ट भी नकारा साबित हो रहे हैं। खनिज विभाग (Mineral Department) को तो जैसे इन चीजों से मतलब नहीं, क्योंकि एक या दो ट्रालियों पर कार्रवाई की रस्म अदायगी के बाद विभाग का कर्तव्य पूर्ण हो जाता है।

इसके अलावा होरियापीपर रेत खदान से भी जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है, हर रोज आधा सैंकड़ा खेप ट्रालियों की अवैध रेत लेकर इटारसी शहर के विभिन्न स्थानों पर खाली हो रही हैं। इनका रास्ता भी कई मर्तबा प्रशासन की जानकारी में लाया जा चुका है, बावजूद इसके इनकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: