स्कूटी सवार से अवैध गांजा जब्त

इटारसी। सिटी पुलिस ने रविवार को दोपहर करीब 1 बजे ट्रैक्टर स्कीम गेट के सामने से स्कूटी सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत पांच हजार रुपए बतायी जा रही है। इस दौरान स्कूटी भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार दोपहर में सूचना मिलने पर जब एनएच 69 पर ट्रैक्टर स्कीम के पास संदीप पिता हरिशंकर प्रजापति 28 वर्ष और डोमा उर्फ अमित उर्फ रफ्तार पिता जगदीश डोंगरे 20 वर्ष को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से गांजा मिला। गांजा के साथ ही स्कूटी एमपी 05, एमटी 6030 को भी जब्त किया गया।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News