
साढ़े तीन लाख की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त
इटारसी। आबकारी विभाग ने आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत्त इटारसी शहर में आबकारी दल द्वारा बैंक कॉलोनी के पास गोपाल नगर से एक रहवासी मकान की तलाशी में 6 पेटी विदेशी शराब व्हिस्की (ब्लू चिप ब्रांड) जब्त की गयी।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 54 लीटर होने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब इटारसी शहर में अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। आरोपी संजय रैकवार पिता नारायण प्रसाद रैकवार उम्र 52 वर्ष, निवासी बैंक कॉलोनी थाना इटारसी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इसी तरह एवं वृत्त नर्मदपुरम शहर में आबकारी दल द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बांद्राभान में तवा नदी के किनारे दो अलग-अलग स्थलों से भारी मात्रा में महुआ लहान एवं हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। कुल 3100 किलोग्राम महुआ लहान एवं 40 मीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3,43,000 रुपए बताई जा रही है। उक्त कारवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक राम दत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी, मदन सिंह रघुवंशी एवं नगर सैनिक मोहन यादव शामिल रहे।