बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त

Post by: Poonam Soni

Updated on:

होशंगाबाद। जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में आबकारी विभाग (Excise Department) लगातार छापामार कार्रवाई करके अवैध शराब (Illegal liquor) के कारोबारियों की धरपकड़ कर रहा है। आबकारी जिला अधिकारी अभिषेक तिवारी (Excise District Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का (Assistant District Excise Officer Ajit Ekka) के नेतृत्व में संयुक्त दल ने बालागंज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के अनुसार इस कार्यवाही में 2600 किलो महुआ लाहन एवं 105 लीटर हाथ भट्टी शराब, 2 पेटी देसी सादा शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1( क) के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 1,53, 000 रुपया बतायी गयी है। आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, वासु देवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे, रघुवीर सिंह राठौर एवं होशंगाबाद जिले के समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक आदि का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!