इटारसी और सिवनी मालवा से दो लाख की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। आबकारी विभाग (Excise Department) ने अवैध शराब के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दो दिन में इटारसी (Itarsi) एवं सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में अवैध शराब माफियाओं (Liquor Mafias) के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर कुल 130 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 1750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) अंतर्गत 07 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) एवं एक आरोपी के विरुद्ध 34(2) के कुल 08 प्रकरण कायम किये हैं।

जब्त अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 199000 रुपए बतायी गयी है। आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश (Excise Commissioner Madhya Pradesh) के आदेशनुसार नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आबकारी दल ने सिवनीमालवा के कुचबंदिया मुहल्ला, फेल मुहल्ला, गुरंजघाट, आजबाण दाना, अमलादा के क्षेत्र में सूचना के आधार पर दबिश की कार्यवाही की गई जिसमे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त कर एवं 1200 किलो महुआ लहान अनुपयोगी किया।

मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34 (1) के तहत 6 प्रकरण कायम कर गिरफ़तार कर न प्रकरण विवेचना में लिया। जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 130000 रुपए हैद्ध इसी तरह से वृत्त इटारसी शहर में मुखबिर की सूचना पर नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश की कार्यवाही की। यहां करन कुचबंदिया पिता अजमेर कुचबंदिया उम्र 27 वर्ष के रहवासी मकान की तलाशी में 60 लीटर महुआ से बनी हाथवट्टी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कार्यवाही मं एडीओ एनपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, नीलेश पवार, हेमंत चौकसे, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, आरडी शर्मा, धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे सहित आबकारी जिला स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!