80 हजार से अधिक की अवैध शराब और स्कूटी जब्त

80 हजार से अधिक की अवैध शराब और स्कूटी जब्त

नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध देसी मदिरा (Desi Madira) जब्त की है। जब्त मदिरा की कीमत 80 हजार रुपए से अधिक बतायी जा रही है।

कोतवाली थाना अनुसार बीएसएनएल चौराह (BSNL Square) के पास मेन रोड से नरेश (Naresh) पिता मूलचंद सगर (Moolchand Sagar) 40 वर्ष, निवासी रामगंज नर्मदापुरम (Narmadapuram) से 43 पाव देसी मदिरा प्लेन कीमत 2580 रुपए एवं शराब परिवहन करने वाली एक स्कूटी कीमत 70, 000 रुपए जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 72,580 रुपए बतायी गयी है।

इसी तरह से सेमेरिटंस स्कूल रोड (Semirtan’s School Road) नर्मदापुरम से तरुण साहू (Tarun Sahu) पिता भगवान दास साहू (Bhagwan Das Sahu)_ 23 वर्ष, निवासी नवीन जेल के पास नर्मदापुरम, हरिओम मेहरा (Hariom Mehra) पिता शिम्मू 21 वर्ष निवासी आदर्श नगर नर्मदापुरम से 150 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 10,500 रुपए बतायी गयी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: