अवैध शराब कारोबार: शराब जब्त, चार प्रकरण दर्ज

अवैध शराब कारोबार: शराब जब्त, चार प्रकरण दर्ज

पेड़ पर और चैम्बर में छिपा था शराब बनाने का सामान

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) के अमले ने शहर के नाला मोहल्ला, मेहरागांव क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार (Illegal trading) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया और चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) के अनुसार आबकारी बल ने देसी शराब के 50 पाव, अंग्रेजी शराब के 28 पाव, 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त (Seizure alcohol) की। यहीं से 12 सौ किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है। इस दौरान अवैध शराब के चार कारोबारियों के खिलाफ प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 55 हजार रुपए बतायी जा रही है।

liqour

जिले में अवैध मदिरा (Illegal wines) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आज आबकारी बल इटारसी ने नाला मोहल्ला क्षेत्र में सर्चिंग कार्यवाही के दौरान पेड़ों पर टंगे हुए तथा जमीन के अंदर बनाए गए चेंबर में छिपाकर रखे कुप्पों में भरा महुआ लाहन भारी मात्रा में बरामद किया। एक अन्य कार्यवाही में ग्राम मेहरागांव में एक रिहायशी मकान से देसी शराब के 50 क्वार्टर एवं विदेशी शराब व्हिस्की के 28 क्वार्टर जप्त किए। आबकारी बल द्वारा दबिश दिए जाने की भनक लगते ही आरोपी सागर चौरे मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू (Excise Sub Inspector Circle Itarsi City Rajesh Sahu), आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे (Excise Chief Constable KK Chaure,), आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी (Constable Madan Singh Raghuvanshi) शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!