इटारसी। अवैध शराब के निर्माताओं, परिवहनकर्ताओं और विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई करके कई प्रकरण दर्ज किये हैं। केसला (Kesla,), पिपरिया ( Pipariya), पथरोटा (, Pathrota), शिवपुर (Shivpur), इटारसी(, Itarsi) , डोलरिया (, Dolaria), कोतवाली पुलिस, रामपुर ( Rampur ) और सिवनी मालवा (Seoni Malwa)पुलिस ने देसी, कच्ची और अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा है।
पिपरिया पुलिस ने सांडिया बाजार से लक्ष्माण पिता शंकरलाल 35 वर्ष को गिरफ्तार कर 16 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1400 रुपए बतायी गयी है। केसला पुलिस ने रविशंकर कुमरे पिता शंभूलाल 31 वर्ष से छह लीटर कच्ची, स्टेशन रोड पिपरिया थाना ने कुचबंदिया मोहल्ला से सुनीता पति पप्पू कुचबंदिया 42 वर्ष से तीन लीटर कच्ची, राईखेड़ी रोड टोला पिपरिया से रंजना पिता राजा कुचबंदिया 40 वर्ष से पांच लीटर कच्ची, पथरोटा पुलिस ने घोड़ा कैम्प से प्रीतम उर्फ गुंजा पिता हरिसिंह राजपूत से पांच लीटर कच्ची, मेन रोड कीरतपुर से सुनील शुक्ला पिता छोटेलाल निवासी मालवीयगंज से चार लीटर कच्ची, कोतवाली पुलिस ने बसंत टाकीज रोड तरफ से सुनील उर्फ निप्पिल धुर्वे पिता मिश्रीलाल धुर्वे 37 वर्ष, निवासी झीलपुरा से छह लीटर कच्ची, डोलरिया पुलिस ने मिसरोद तिराहा से अब्दुल पिता कंचन सिंह राजपूत 33 वर्ष, निवासी पतलईकलॉ से 16 पाव देसी मदिरा जब्त की, जिसकी कीमत 1280 रुपए बतायी जा रही है।
देहात थाना पुलिस ने डबल फाटक के पास होशंगाबाद से शिवम सैनी पिता नर्मदा सैनी, निवासी बजरंग चौक होशंगाबाद से लगभग 14 सौ रुपए कीमत की 20 पाव देसी, महिला जेल के पास होशंगाबाद से तरुण साहू पिता भगवान दास 20 वर्ष, निवासी कुलामढ़ी रोड से 22 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1540 रुपए बतायी जा रही है। इटारसी पुलिस ने नाला मोहल्ला से नीलेश पिता राजू कुचबंदिया से पांच लीटर, पोर्टरखोली से राहुल पिता सुभाष से तीन लीटर, यादव ढाबा के पास से ओम प्रकाश पिता परमसुख चौधरी 42 वर्ष से पांच लीटर, सोनी पति बहादुर कुचबंदिया, निवासी न्यास कालोनी के घर के सामने से चार लीटर कच्ची, यादव ढाबा के सामने खेड़ा से राजेन्द्र पिता सीबी चौरे से पांच लीटर, राजू पिता रमेश कहार से चार लीटर, सोनू पिता कृष्णराज खेमजी से पांच लीटर, साईंकृष्णा रिजॉर्ट के सामने खेड़ा से संतोष पिता तुकाराम गोले 37 वर्ष से पांच लीटर, अजीत पिता गिरीश कुमार दुबे 42 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
इसी तरह से रामपुर पुलिस ने ग्राम ग्वाड़ीकलॉ से रामसिंह पिता हरिसिंह मर्सकोले 45 वर्ष निवासी ग्वाड़ीकलॉ से 22 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1320 रुपए है, ग्राम तारारोड़ा में लक्ष्मीकांत उर्फ पिंटू चौरे पिता दीनानाथ 42 वर्ष, निवासी तारारोड़ा से 24 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1440 रुपए बतायी जा रही है। सिवनी मालवा पुलिस ने ग्राम भरलाय से राजेन्द्र पिता सुंदरलाल लौवंशी 37 वर्ष से 22 पाव देसी मदिरा जबत की जिसकी कीमत 1750 रुपए बतायी जा रही है।