अवैध शराब जब्त, भट्टियां तोड़ी

अवैध शराब जब्त, भट्टियां तोड़ी

इटारसी। जिले में अवैध मदिरा(Illegal liquor ) के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग(Excise Department) की टीम ने कई स्थानों पर कार्रवाई की। आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी(Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में गुरूवार की सुबह 6 बजे इटारसी शहर के गरीबी लाइन, सूरजगंज पर दबिश दी जहां कच्ची मदिरा बनाने में उपयोग होने वाले सामान जब्त कर हाथ भट्टियां तोड़ी। सूरजगंज क्षेत्र के बांस डिपो के पीछे झाडियो के अंदर छिपाकर रखे गए कुप्पों में भरा हुआ 750 किग्रा महुआ लाहन, 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट किया। जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रूपए है। कार्रवाई में चार प्रकरण पंजीबद्ध हुए। 3 आरोपियों को गिरफ्तार(arrest) कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। एक आरोपी की तलाश जारी है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चैरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!