टोल नाके पर कार छोड़कर भागा अवैध शराब परिवहनकर्ता

Poonam Soni

Updated on:

होशंगाबाद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जासलपुर टोल नाके के पास अवैध शराब (Illegal liquor) सहित एक कार को जब्त किया है। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन टोल नाके पर छोड़कर भाग गये। मुखबिर की सूचना पर एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के निर्देश पर एक टीम तैयार की गई थी। मुखबिर ने सूचना दी थी कि तवा पुल से एक इंडिका कार क्रमांक एमपी 04 सीई-2343 से अवैध शराब परिवहन कर होशंगाबाद लायी जा रही है। पुलिस टीम ने सिल्वर कलर की कार को टोल नाका पर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने तेजी से चलाते हुए जासलपुर टोल नाका के पास कार छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी ली तो उसमें चार पेटी अंग्रेजी शराब तथा दो पेटी देसी शराब जब्त हुई है। देहात थाना पुलिस ने 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!