होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने बालागंज (Balaganj) क्षेत्र में दो लोगों से पचास हजार रुपए की अवैध देसी शराब जब्त की है।पुलिस के अनुसार बालागंज में शिवा मेसकर (Shiva Meskar) के घर से रेणु (Renu) पति शिवा मेसकर से छह पेटी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 36 हजार रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से बालागंज से ही धनराज (Dhanraj)पिता दौलत राव (Daulat Rao) से 50 पाव देसी प्लेन, अंग्रेजी शराब गोवा के 24 पाव और 6 पाव व्हीआईपी के जब्त किये, जिनकी कीमत 14,400 रुपए बतायी जा रही है।