---Advertisement---

अवैध महुआ लहान एवं शराब जब्त, कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में वृत्त नर्मदापुरम बी (Circle Narmadapuram B) के माखननगर (Makhannagar) क्षेत्र में ग्राम आरी, गनेरा एवं सांगाखेड़ा आदि क्षेत्रों में अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इन क्षेत्रों में कार्रवाई की गई।

ग्राम मनवाड़ा में 800 किलोग्राम लावारिस महुआ लहान, ग्राम मड़वन में 900 किलोग्राम लहान एवं 30 लीटर हाथ भट्टी शराब, ग्राम आरी में 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं ग्राम गनेरा में लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लाहन तथा दो आरोपियों से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 2700 किलोग्राम महुआ लहान एवं 64 लीटर महुआ शराब जप्त किया जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपियों की तलाश की जा रही है, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 341 का के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जमानत मुचलके में छोड़ा गया। कार्रवाई में जब्त महुआ लहान एवं हाथ भट्टी महुआ शराब की कीमत लगभग 280000 आंकी गई है। ार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे एवं विकास लोखंडे का सराहनीय योगदान था।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!