60 हजार मूल्य की अवैध महुआ लाहन जब्त

60 हजार मूल्य की अवैध महुआ लाहन जब्त

होशंगाबाद। अवैध शराब (Illegal liquor) के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के इसी क्रम में सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दल द्वारा वृत्त सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले में कार्यवाही कर नाले के किनारे, जमीन के नीचे गड़ाए गए एवं नालों में लगभग 950 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जप्त किया गया और विधिवत कार्रवाई कर मौके पर नष्ट करवाया गया। साथ ही 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब लावारिस अवस्था में जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। जप्त महुआ लहान एवं शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही आबकारी टीम द्वारा कुचबंदिया मोहल्ला के आसपास क्षेत्रों में सघन रूप से तलाशी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिवनी मालवा वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सेवाराम रघुवंशी, आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी एवं नगर सैनिक देवी सिंह उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: