नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द सागर के मार्गदर्शन में जिल में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही में सोहागपुर प्रभारी सब इंस्पेक्टर द्वारा संदिग्ध स्थान पर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग नाका लगाकर की गई।
नया खेड़ा बंगाली कॉलोनी नाले से 1200 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए। शराब तस्करों द्वारा अस्थाई भट्टी बनाकर शराब बनाई जा रही थी। मौके पर शराब भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया, 43 बल्क लीटर शराब बरामद हुई। महुआ लहान को मौके पर अनुपयोगी किया। दो प्रकरण विवेचना में लिए। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 128600 रुपए कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक आरएस राठौर नगर, सैनिक मदन, दशरथ पटेल एवं आरक्षक देवेंद्र पाटिल सम्मलित रहे।