अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand quarrying)पर दो मामले दर्ज

अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand quarrying)पर दो मामले दर्ज

इटारसी। रामपुर (Rampur)पुलिस (police)ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी पर तवा नदी (Tawa River)के मेहराघाट (Mehraghat)रेत खदान पर उत्खनन करते पाये जाने पर और दूसरे पर ग्राम पाहनवर्री (Pahanavarri)रेत खदान से उत्खनन का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अुनसार दोनों मामलों में रामपुर (Rampur)थाने के एसआई (SI)रविन्द्र कुमार पाराशर (Ravindra Kumar Parashar) ने मामला दर्ज किया है। पहले मामले में सूरज वामन (Suraj Vaman)पिता रामाधार (Ramadhar)निवासी मेहराघाट और दूसरे में प्रकाश (prakash)पिता मोहन कीर (Mohan Keer)निवासी मेहराघाट के खिलाफ धारा 379,414, भादवि धारा (3) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!