अवैध शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त

नर्मदापुरम। आबकारी विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई करके पचास हजार रुपए से ज्यादा की अवैध शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त की है।

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में शहर में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी दल ने बालागंज, मछली बाजार, संजय नगर क्षेत्रों में सघन गश्त एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की। आबकारी टीम ने एक पेटी देसी शराब, 25 पाव एमडी रम एवं 54 लीटर हाथभट्टी शराब, 450 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए।
मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 53000 रुपए बतायी गयी है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, नगर सैनिक सुमेर सिंह रघुवंशी, मोहन यादव शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!