नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अथर खान ने प्रांतीय उपाध्यक्ष शरीफ राईन की अनुशंसा से हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक एवं समाजसेवी इमाम शाह को मुस्लिम विकास परिषद नर्मदापुरम का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री खान ने बताया कि मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद लगातार सामाजिक उत्थान और समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने का कार्य कर रही है।
परिषद का उद्देश्य समाज को मुख्य धारा से जोड़कर सरकार और समाज के बीच एक सशक्त संबंध स्थापित करना है। इसी तारतम्य में इमाम शाह शिकोही मदारी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो इमाम शाह लगातार समाज सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाते रहे हैं। उनकी निस्वार्थ समाज सेवा के मद्देनजर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।