शासकीय गर्ल्स  स्कूल की बैठक में लिए निर्णयों पर अमल शुरु

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • विधायक डॉ. शर्मा की उपस्थिति में हुई बैठक में हुए थे निर्णय
  • स्कूल में पेयजल के लिए पानी की टंकी रखी, सडक़ बनना शुरु

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में पिछले दिनों विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल प्रारंभ हो गया है। यहां मुख्य द्वार से प्राचार्य आफिस तक सीमेंट कांक्रीट की रोड बनना शुरु हो गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को शासकीय कन्या शाला में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।

विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सैकंड्री स्कूल में प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक में शाला के मुख्य द्वार से प्राचार्य कक्ष तक पानी भरने से छात्राओं और शाला स्टाफ को स्कूल तक आने की समस्या सामने आने पर इसके निदान के लिए मुख्य द्वार से प्राचार्य आफिस तक सीमेंट रोड का निर्माण का निर्णय लिया था।

आज यह कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे मुख्य मार्ग से स्कूल तक आने की समस्या का निराकरण हो गया। स्कूल में बरसाती पानी भरने की भी एक समस्या है, जिसका निदान भी किया गया है। इस दौरान पेयजल के लिए पेयजल टंकी लगाने की मांग आने पर इसके भी जल्द निराकरण के निर्देश दिये थे, यह काम भी आज हो गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!