ग्राम जुझारपुर की आंगनवाड़ी में पोषण माह का महत्व बताया

Post by: Rohit Nage

Importance of nutrition month explained in Anganwadi of village Jujharpur

इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग केसला (Women and Child Development Department Kesla) की आंगनबाड़ी जुझारपुर (Jujharpur) में पोषण माह मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सेक्टर सुपरवाइजर चेतना ढिवरे (Sector Supervisor Chetna Dhivere) ने पोषण माह का महत्व बताया।

उन्होंने पोषण माह के दूसरे सप्ताह में बच्चों का शारीरिक माप लेकर बच्चो को चिन्हित किया, फिर माताओं को उनके अच्छे पोषण पर समझाईश दी। पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण का महत्व बताया। व्यक्तिगत स्वच्छता एवं बाहरी स्वच्छता की जानकारी दी गयी।

एम्स कोडिनेटर मोनिका कौशल (Monica Kaushal) ने संतुलित आहार का प्रयोग करने के लिए समझाईश दी। भोजन में विटामिन्स ए,बी एवं विटामिन सी की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज महालाहा (Saroj Mahalaha), दुर्गेश ओनकार (Durgesh Onkar), लक्ष्मी पटैल (Lakshmi Patail), सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) एवं सहायिका उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!