---Advertisement---

पेसा एक्ट की बैठक में दी विशेष ग्राम सभा की महत्वपूर्ण जानकारी

By
On:
Follow Us

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) में जनपद पंचायत में पेसा एक्ट (Pesa Act) की समीक्षा बैठक में उपस्थित जनपद सीईओ रंजीत सिंह ताराम (Ranjit Singh Taram), पैसा एक्ट के संभागीय प्रभारी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma), बैतूल (Betul) जिले के डीसी सुखदेव उइके (Sukhdev Uike), जिला समन्वय अरविंद धुर्वे (Arvind Dhurve) एवं केसला ब्लॉक डीसी जवाहरलाल मीना (Jawaharlal Meena), वरिष्ठ समाजसेवी मिथुन मकवाना (Mithun Makwana), ब्रजलाल घाघरे (Brajlal Ghaghare), श्याम (Shyam), अन्य समाज सेवी एवं सभी ग्राम पंचायत के मोबिलाइजर उपस्थित थे।

इस दौरान गौरव शर्मा ने बताया कि पैसा एक्ट अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र में विशेष ग्राम सभा एवं पंचायत राज में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022लागू किया गया है, जिसे एक वर्ष हो गया है, जिनके अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के गठन हेतु प्रस्ताव की प्रक्रिया पुन: नवीन ग्राम सभा का आयोजन एवं संचालन तथा जनजातीय समुदाय से संबंधित विभिन्न विशेष प्रावधान किये जाने हैं। जैसे, नवीन ग्राम का गठन, नवीन ग्राम सभा का गठन कैसे करना है, इसकी क्या प्रक्रिया होगी, इसमें कौन-कौन उपस्थित होगा, प्रस्ताव कैसे पारित किया जाना है, ये सभी बातें बतायी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!