इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित त्रिकुटा भवन, स्टेट बैंक के पीछे सनातन के संबंध में एक महत्वपूर्व बैठक का आयोजन 20 अक्टूबर को किया है। बैठक में भारत के साथ विदेशों में निवास कर रहे भारतीयों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
बैठक के संबंध में सनातन संगठन के अध्यक्ष बनवारी केवट ने बताया कि 20 अक्टूबर को होने वाली बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा सनातनी धर्म को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म अपनाने के बड़े प्रयास किये जा रहे हैं।
पूर्व में भी बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन किया गया है। इन सब महत्वपूर्व विषय पर चर्चा करने के लिये इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से अनुरोध किया है कि बड़ी संख्या में पहुंचकर बैठक में अपने विचार रखें।