किसानों के लिए जरूरी खबर, चार दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

Post by: Rohit Nage

Important news for farmers, agricultural produce market will remain closed for four days

इटारसी। जो किसान कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में अपनी उपज लेकर आने वाले हैं, उनके लिए यह जरूरी खबर है कि कल से चार दिन लगातार कृषि उपज मंडी में खरीद बंद रहेगी। किसान अपनी उपज विक्रय के लिए 18 सितंबर को ही आयें, 17 सितंबर तक लगातार अवकाश रहेगा।

दरअसल, 15 सितंबर को द्वितीय शनिवार होने के कारण मंडी में कोई कामकाज नहीं होगा। 15 को रविवार का अवकाश, 16 सितंबर को ईद मिलाद उन्नवी (Eid Milad Unnavi) और 17 को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का अवकाश रहेगा। इस दौरान मंडी में नीलामी कार्य पूर्णत: बंद रहेगा। अत: किसानों को अपनी उपज बेचने अब 18 सितंबर को आना होगा।

error: Content is protected !!