रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, एक सप्ताह निरस्त रहेगी यह ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Good news for passengers going to Ahmedabad-Barauni-Ahmedabad

इटारसी। नागपुर मंडल (Nagpur Division) में नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य के चलते इटारसी (Itarsi) होकर चलने वाली अप और डाउन एक ट्रेन ट्रेन को एक सप्ताह के लिए निरस्त किया है। यह ट्रेन इटारसी होकर नागपुर (Nagpur) और जबलपुर (Jabalpur) जाती है।

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के पीआरओ के अनुसार मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के वर्धा-नागपुर खंड (Wardha-Nagpur Section) में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है।

इस कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 04 से 10 अगस्त 2024 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 05 से 11 अगस्त 2024 तक निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!