एमजीएम कालेज में युवा नीति पर आये महत्वपूर्ण सुझाव

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) मेें आज युवा नीति के निर्माण के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं युवा नीति निर्माण की संयोजक डॉ रश्मि तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें शहर के निवासियों को युवा नीति के संदर्भ में अपने सुझाव देने और सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
आज महाविद्यालय के सभाकक्ष में युवा नीति के निर्माण विषय पर संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा सुझाव पेटी में संग्रहित सुझावों को पेटी से निकाल कर समेकित किया, साथ ही विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने संगोष्ठी में युवा नीति निर्माण के संदर्भ में अपने सुझावों से अवगत कराया। युवा नीति निर्माण के संदर्भ में विद्यार्थियों से 1372 सुझाव प्राप्त हुए।
इन सुझावों को समेकित कर विचारणीय और महत्वपूर्ण सुझावों को संगोष्ठी में प्रस्तुत किया और उन पर प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के बीच गहन चर्चा की। चर्चा के उपरांत प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों द्वारा आमंत्रित सुझाव को मध्यप्रदेश शासन की युवा नीति में यथासंभव शामिल किया जाएगा।