30 घंटे में पथरौटा बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुधार पाए फाल्ट

30 घंटे में पथरौटा बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुधार पाए फाल्ट

  • न्यूयार्ड प्राईवेट कालोनी सहित दो दर्जन गांव ब्लैक आउट

इटारसी। सोमवार को शाम के समय हुई बारिश के दौरान पथरौटा सब स्टेशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों की बिजली सप्लाई बंद होने के 30 घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई, लेकिन कुछ देर बाद फिर बिजली सप्लाई बंद हो गई।

बीती रात दर्जनों गांव सहित न्यूयार्ड प्राईवेट कालोनी ब्लैक आउट रही। मामूली बारिश में ही बिजली व्यवस्था लडखडा जाती है। सबसे बुरे हालात पथरौटा सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जमानी फीडर का है। जहां हल्की बारिश एवं हवा के चलते लाईन जगह जगह से फाल्ट हो जाती है। सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते पथरौटा सब स्टेशन की लाईन अस्त व्यस्त हो गई। सोमवार को शाम पांच बजे गुल हुई बिजली दूसरे दिन मंगलवार को 24 घंटे बाद शाम पांच बजे आई। लेकिन आधा घंटा बाद बारिश शुरू हो जाने के कारण दोबारा बिजली सप्लाई ठप हो गई।

ग्राम जमानी के उन्नत किसान हेमंत दुबे ने कहा है कि 30 घंटे से अधिक समय से कई गांव की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल बंद करके फाल्ट ढूंढने चले गए हैं इतने लंबे वक्त के बाद भी उन्हें फाल्ट नहीं मिल रहा है।

लोगों को रात अधेरे में काटनी पडी। अधेरा होने के कारण घरों में विशैले जीव जंतुओ के घुसने से लोगों को खतरा हो सकता है। क्योंकि अधेरे में वह दिखाई नही देते। वहीं बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को पेयजल के लिए भी परेशान होना पडा। बता दें कि न्यूयार्ड की प्राईवेट कालोनियों में पानी की सरकारी सप्लाई नहीं है। पानी की सुविधा के लिए लोगों के स्वयं टियुबबेल हैं। 24 घंटे बिजली बंद होने से लोगों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पडा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: