सेंट्रल स्कूल-1में 8-8 सीट हर क्लास में कैटगरी 1 के लिए बढ़ी, जनप्रतिनिधियों का आभार

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ (Ordnance Factory Employees Union) यूनियन का प्रयास सफल हो गया है। आयुध निर्माणी इटारसी (Itarsi) में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) क्रमांक 1 में 8-8 सीट हर क्लास में कैटेगरी 1 के लिए बढ़ाई गई। पिछले कुछ वर्षों से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 आयुध निर्माणी इटारसी में कक्षाओं में सीट कम होने के कारण कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पा रहा था जिससे उन्हें निर्माणी से 18 किलोमीटर दूर इटारसी प्राइवेट स्कूलों में पढऩे के लिए भेजना पड़ रहा था।

आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ द्वारा सीट बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा था। विगत दिनों दोनों सांसद राज्यसभा से श्रीमती माया नारोलिया (MP Rajya Sabha Smt. Maya Narolia), लोकसभा सदस्य दर्शन सिंह चौधरी (Lok Sabha Member Darshan Singh Chaudhary) और विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का आयुध निर्माणी इटारसी में दौरा हुआ जिसमें प्रशासन के समक्ष आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चाएं रखीं जिसमें से एक विषय केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में सीट बढ़ाने को और क्लास बढ़ाने के लिए रखा था।

आयुध निर्माणी प्रशासन ने अपना पत्राचार अवगत कराया और यूनियन पदाधिकारियों ने सांसदों से निवेदन किया कि आप इस कार्य के लिए ऊपर स्तर पर मदद करें। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में दोनों सांसदों से भेंट की और इन सब मुद्दों पर चर्चाएं कीं जिसका परिणाम आज आ गया है। आयुध निर्माणी इटारसी के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अगले सत्र से आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ बीएमएस यूनियन का प्रयास रहेगा कि एक सेक्शन बाल वाटिका और एक सेक्शन क्लास वन में बढ़ाया जाए।

आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ की और से जेसीएम 3 सदस्य अमित बाजपेई, अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र शाक्य, महामंत्री कुलदीप चौधरी, सह देवेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सेवक राम साहू, जेसीएम सदस्य राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह एवं कार्य समिति की ओर से कृष्णा शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार ने जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!