प्रभारी मंत्री ने किया पौधारोपण, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का दिया संदेश

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 71 वें जन्मदिवस पर आयोजित जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम में आज खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brijendra Pratap Singh) ने होशंगाबाद के नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद परिसर में पौधारोपण किया। मंत्री सिंह ने त्रिवेणी (पीपल, नीम और बरगद), आदि के पौधे रोपे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), विधायक विजय पाल सिंह (MLA Vijay Pal Singh) द्वारा ने भी पौधारोपण किया। नर्मदा महाविद्यालय के परिसर में कुल 71 पौधों का रोपण हुआ। इस दौरान शिव चौबे, माया नारोलिया, माधव दास अग्रवाल , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Gurukaran Singh), वन मंडल अधिकारी लाल मिश्रा (Forest Divisional Officer Lal Mishra), पीयूष शर्मा,  हंसराय, अखिलेश खंडेलवाल आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!