प्रभारी मंत्री ने ‘लाडली बहना उत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा की

प्रभारी मंत्री ने ‘लाडली बहना उत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा की

– गूगल मीट के माध्यम से जनप्रतिनिधि व अधिकारी हुए शामिल

नर्मदापुरम। प्रदेश के खनिज साधन मंत्री तथा नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह (Minister Brajendra Pratap Singh) ने गुरुवार गूगल मीट के माध्यम से लाड़ली बहना सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में सांसद  राव उदय प्रताप सिंह, विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह वर्चुअली शामिल हुए।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डीबीटी इनेबल से शेष सभी महिलाओं के डीबीटी सक्रिय कराए जाएं। उत्सवी माहौल में 10 जून को जिले सभी ग्रामों और वार्डों में ”लाडली बहना उत्सव” के रूप में मनाया जाए।

उन्होंने कहा कि 10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन वाहनों के माध्यम से एनाउंसमेंट कराकर और बड़े एलईडी टीवी के माध्यम से इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना आज से ही प्रसारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग 10 जून को आयोजित होने वाले लाड़ली बहना उत्सव में शामिल हो सकें।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ‘दीपोत्सव’ की तरह ‘लाड़ली बहना उत्सव’ को मनाया जाए। लाड़ली बहनें अपने घरों में भजन कीर्तन, रंगोली बनाएं और दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाएं।

उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाड़ली बहना योजना का आवेदन करने वाली सभी पात्र महिलाओं के खाते में 10 जून को राशि जमा हो जाए, इसके लिए डीबीटी की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह  ने इस दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में आज होने वाली ग्राम सभाओं में भी लाड़ली बहना उत्सव के बारे में ग्रामीणों को बताया जाए।

ग्रामसभा में अधिक से अधिक महिलाएं शामिल हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान बताया कि जिले में शेष सभी हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने योजना के आगामी क्रियान्वयन की कार्ययोजना से प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने 14 जून को सिवनीमालवा में मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: